नमस्कार दोस्तों, आज के युग में Credit Card यह सब की जरूरत बन गई है। आज सभी Credit Card को इस्तेमाल करना चाहते हैं, क्योंकि हर एक कंपनी आपको तरह तरह के ऑफर्स देती हैं। लेकिन आप को समझ नहीं आता होगा कि हम कौनसे क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करें। बहुत सारे बैंक ने तरह तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हुए हैं। लेकिन उसमें से ICICI Bank Credit Card और AXIS Bank Credit Card यह दोनों बोहोत पॉपुलर है। फिर उसमें से अच्छा कौनसा है यह आपको समझ नहीं आता होगा। आज के लेख में मैंने बोहोत अच्छे तरीकों से समझाया है कि आपके लिए कौनसा क्रेडिट कार्ड अच्छा रहेगा। और आपको Apply करना होगा तो आप यही से अप्लाई कर सकते हो।


ICICI BANK CREDIT CARD | AXIS BANK CREDIT CARD |
JOINING FEES – 0.00 Rs | JOINING FEES – 499.00 Rs |
ANNUAL FEES – 0.00 Rs | ANNUAL FEES – 499.00 Rs |
ELIGIBILITY | ELIGIBILITY |
Minimum Credit Score – Should Be 700, Maximum Should Be 0. | Minimum Credit Score – Should Be 3, Maximum Should Be 900. |
Minimum Age – 21 years to 70 years | Minimum Age – 21 years to 60years |
Income Tax Return Requirement – 5,00000 Rs | Income Tax Return Requirement – 5,40000 Rs |
Minimum Salary – 30,000 Rs | Minimum Salary – 30,000 Rs |
FEATURES | FEATURES |
Visa Lounge Access Benefits | Complementary Flight Tickets |
Exciting Discounts Offers – On Dine – Out And Movie Tickets | Exciting Discounts Offers – Discounts On Movie Tickets |
Fuel Surcharge Waiver | Access To Airpost |
मैंने ऊपर आपको बोहोत ही अच्छे तरीके से बताया है कि आपके लिए कौनसा क्रेडिट कार्ड अच्छा रहेगा। मैंने दोनों क्रेडिट कार्ड में क्या अन्तर है यह सीधे तौर पर बताया है। तो आपको जो अच्छा लगे उसी के लिए आप अप्लाई कर सकते हो। अप्लाई कैसे करना है मैने आपको नीचे बताया हुआ है।
- अप्लाई करने के लिए दोनों की प्रोसेस लगभग एक ही हैं। जिस भी कार्ड के लिए आप अप्लाई करना चाहते हो, उस कार्ड के बटन पर आप क्लिक करें। मैने ऊपर दोनों की लिंक दी हुई है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। वहां पर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पैनकार्ड नंबर, और पिनकोड डाल दें और सबमिट करें।
- अब आप एक दूसरे पेज पे Redirect हो जाएंगे। अप्लाई करने के लिए फिर एक बार आपकी पूरी जानकारी वहां डालनी है जैसे कि आप सैलरीड हो या आपका खुद का बिजनेस हैं। आपका नाम, मोबाइल नंबर, पैनकार्ड डिटेल्स, आप महीने में कितना कमाते हो। जो भी डिटेल्स वह बैंक आपसे पूछेगी वह सब आपको वहां डालनी है। कुछ भी गलत आपको नहीं डालना है।
- सभी सही जानकारी डालने के बाद आपको अब Apply Now के ऊपर क्लिक करना है।
महत्त्वपूर्ण सूचना:
यह लेख सिर्फ आपको सिखाने के लिए था। अगर मेरी कुछ मदद आपको लगे या इस लेख से जुड़ी कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप मुझे डायरेक्ट ईमेल भेज सकते हो।
Email ID: contactas8282@gmail.com