“जानिए डीमैट अकाउंट के यह 5 नुकसान”।

नमस्कार दोस्तों , आज के वक्त में एक हर व्यक्ति शेयर बाजार में खेलना चाहता है। मतलब आज भारत का हर एक नागरिक शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहता है। आपको यह सब करने के लिए एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है। डीमैट अकाउंट से आप शेयर बाजार में शेयर खरीद और बेच सकते है। लेकिन कभी कभी आपके साथ ऐसा हो जाता है कि, एक अच्छे डीमैट अकाउंट के लिए आप बहुत सारे डीमैट अकाउंट खोल देते हैं। इसका और एक कारण यह हो सकता है कि, आप Refer और Earn इस के जरिए भी बहुत सारे डीमैट खाते खोल देते हैं। लेकिन आपको में बता दूं कि एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोलने के बहुत सारे नुकसान आपको हो सकते हैं। आज के लेख में आपके साथ वहीं जानकारी बताऊंगा जिसमें मेरा भी बोहोत नुकसान हुआ है। लेख पुरा पढ़े आपको अच्छे से नीचे बताया है कि डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या हैं?

उससे पहले मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि आपको डीमैट अकाउंट के फायदे भी हैं। डीमैट अकाउंट खोलकर आप शेयर बाजार में शेयर खरीद और बेच कर बोहोत पैसे कमा सकते हो इसके सभी जानकारी अगर आपको चाहिए तो एक कॉमेंट आप करिए मैं इसकी पूरी जानकारी पे एक लेख लिखूंगा।

डीमैट अकाउंट के नुकसान क्या क्या हैं?

  • बोहोत सारी ब्रोकर कंपनी आपको मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोलने की इजाजत देती हैं। फिर आप बोहोत सारे कंपनी में अपना डीमैट अकाउंट खोल लेते हैं, लेकिन इससे आप यह नुकसान होगा कि आपको हर कंपनी के डीमैट अकाउंट पर Annual Maintain Charges देना पड़ेगा। वह चार्जेज 300 ₹ से 1000 ₹ तक आपको चार्जेज लग सकते है।
  • आपको एक डीमैट अकाउंट खोलते समय तो बताया जाता हैं कि, यह आप मुफ्त में खोल सकते हो। लेकिन बाद में आपको हिडेन चार्जेज लगाए जा सकते हैं। इसलिए आप सभी जानकारी ले और बाद में आप खाता खोल सकते हैं।
  • अगर आप एक से ज्यादा डीमैट खाते खोलेंगे, और फिर आप एक ही खाता इस्तेमाल करते रहते हैं। फिर दूसरे डीमैट अकाउंट पर आपका कभी ध्यान जाता नहीं होगा तो फिर आपका वह अकाउंट कंपनी फ्रिज कर सकती है।
  • अगर कोई भी डीमैट अकाउंट आप ज्यादा दिन इस्तेमाल नहीं करते तो वह कंपनी आपको Poor Customer Support देती हैं। इससे आप के बहुत नुकसान हो सकते हैं।
  • अगर आप एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोलते हैं तो तो यह कुछ उसके नुकसान है जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए।

 

अगर आप एक अच्छा डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं जिसमें आपको बोहोत फायदे हो सकते है। जैसे कि कोई भी हिडेन चार्जेज नहीं लगते, आप मुफ्त में डीमैट अकाउंट बना सकते हो। मैने नीचे कुछ आपको डीमैट अकाउंट की लिस्ट दी हुई है, जो सबसे अच्छे माने जाते हैं। और बहुत से लोग इसी डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। तो आप भी नीचे दिए गए लिंक से मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

Sr. No Best Demat Account Account Opening Link
1. Angel One Demat Account Opening Link
2. Upstox Demat Account Opening Link
3. Choice Demat Account Opening Link
4. Share Market By Phone Pe Demat Account Opening Link
5. M Stock Demat Account Opening Link

डीमैट अकाउंट में कितना चार्ज लगता है?

डीमैट अकाउंट में आपको Annual Maintain Charges देना पड़ता है। 300-1000 ₹ तक चार्जेज लगाए जाते हैं।

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा डीमैट सबसे अच्छा है?

अगर आप अभी शुरुवाती दौर में हो, तो आपके लिए Upstox, Angel One या Zerodha इन डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हो।

भारत में शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग सबसे अच्छी है?

अगर आप अभी शेयर बाजार में शुरूवाती दौर में हो तो आपके लिए स्टॉक ट्रेडिंग सुरक्षित हैं।

यह लेख सिर्फ आपको सीखने के लिए था। हम आपको किसी भी प्रकार के पैसे निवेश करने के लिए नहीं बताए हैं। अगर इस लेख में कुछ आपत्ति या मेरी कुछ मदद लगे तो आप नीचे दिए गए ईमेल से मुझे डायरेक्ट ईमेल भेज सकते हो।

atulshelke8282@gmail.com

 

Leave a Comment