Disadvantages Of Amazon Pay Later : अमेज़न पे लेटर के क्या नुकसान है?

नमस्कार दोस्तों आप तो जानते है,अब डिजिटल जमाना शुरू हो गया है। लोग अब बोहोत सारी चीजें ऑनलाइन खरीद रहे हैं। उसमें भी आपको बोहोत सी कम्पनी आपको तरह तरह की ऑफर देती हैं। इसमें से एक पे लेटर भी होता हैं, और Amazon Pay Later यह एक पॉपुलर पे लेटर है। आपको कुछ भी चीज खरीदने के बाद उसके पैसे चुकाने के लिए 1 महीने (month) तक का टाइम देता है | इसी को Pay Later कहते हैं, लेकिन इसके भी बहुत सारे नुकसान भी है। तो आज के लेख में मैं आपको बताऊंगा की Amazon Pay Later की Disadvantages क्या क्या है, तो यह लेख पुरा पढ़ना।

Disadvantages Of Amazon Pay Later

 

तो चलिए जानते है Disadvantages Of Amazon Pay Later :

  • हमारे मोबाइल का रिचार्ज खत्म होता है, तो कॉल सेवा बंद होती हैं ,वैसे ही इसका एक नियम है। खाता ब्लॉक :  जब हम खरीदे गए चीज़ों के पैसे हर समय के हफ्ते में ना भरे तो   आपका amazon Pay later खाता ब्लॉक किया जाता है। और वो तभी, अनब्लॉक  किया जाता जब आप पेमेंट पूरी तरह चुकाते हैं।
  • कम टाइम : इसका  पेमेंट करने के लिए कम टाइम होने की वजह से  ग्राहक के ऊपर दबाव पड़ सकता है ।
  • जिस के सिर पर पहिले ही ब्याज का कर्जा हो उनके लिए  और एक ब्याज की कीमत देनी पड़ेगी । क्योंकि टाइम पर पेमेंट ना करने पर ग्राहक को उसके पैसे ब्याज के साथ भरने पड़ते है ।
  • जब पेमेंट करने के लिए समय लगता है तो  खरीदी की क़ीमत बढ़ जाती हैं । और ग्राहक के  क्रेडिट स्कोर पर परिणाम होता है । सिबिल खराब होता है ।
  • आपको जो मोबाइल नंबर कनेक्ट है वो आप बदल देते है और amezon पर नया नंबर  अपडेट नहीं करवाते तो नुकसान  होगा । क्योंकि  कोई ओर आपका नंबर लेके  आपके amazon Pay later का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
  • इसका ब्याज दर क्रेडिट कार्ड से  ज्यादा हो सकता है।
  • जब आप पेमेंट चुनते वक्त EMI चुनते है तो  ब्याज देना पड़ता है।
  • अभी खरीदे और  बाद में भुगतान करे इस सुविधा के कारण  आपको खर्चा खरने की प्रेरणा मिलती है। ये आपको खर्चा करने के लिए प्रेरित करता है।
  • कभी कभी EMI प्रोसेस के लिए  पैसे लग सकते है।
  • अगर आपके साथ कोई भी धोखा हुआ तो amazon जिम्मेदारी नहीं लेता।

 

इसके साथ साथ इसके फायदे भी है जैसे की,

  • जब आप खरीदी करते है तो उसमें कैशबैक मिलता है ।
  • आप लाइट बिल , मोबाइल रिचार्ज, और कही सारे कामकाज के लिए इसका  इस्तेमाल कर सकते है।
  • Amazon Pay से आप सारे पेमेंट कर सकते हो जैसी की किसी को भी बैक में पैसे भेजना।

अगर आपको Amazon Pay Later का अकाउंट खोलना है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप आपका खुद का Amazon Pay Later का खाता खोल सकते हो।

Open Amazon Pay Later Account

तो आपको अब पता चल गया होगा, की इसके फायदे क्या हैं और इसके नुकसान क्या हैं। अगर इसका उपयोग आपने सही से किया तो इसके बहुत सारे फायदे आपको हो सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण सूचना:

यह लेख सिर्फ आपको सिखाने के लिए था। अगर मेरी कुछ मदद आपको लगे या इस लेख से जुड़ी कोई जानकारी आपको चाहिए तो आप मुझे डायरेक्ट ईमेल भेज सकते हो।

Email ID: contactas8282@gmail.com

Leave a Comment